Thursday 28 May 2015

                                     मुस्कराहट  का मूल्य 

इसमें कुछ खर्च नहीं होता , पर इससे  मिलता  बहुत  है।  जिन्हे  यह मिलती है वे समृद्ध हो जाते हैं , परन्तु जो देते हैं वे गरीब नहीं होते।  

   यह एक पल  मैं हो जाती है और इसकी याददाश्त कई बार हमेशा कायम रहती है। 
कोई भी इतना अमीर नहीं , कि  इसके बिना जी सके और कोई भी इतना गरीब नहीं कि इसका लाभ ना उठा सके। 

        यह घर मैं सुख लाती है, और बिज़नेस मैं सदभावना भरती है और यह दोस्ती का हस्ताक्षर है। 

यह थके हुओं के लिए आराम है, निराश लोगो के लिए आशा की किरण है, दुखी लोगो के लिए सूर्य की किरण और कष्टों के लिए प्रकृति की सबसे बेहतरीन दवा है। 

परन्तु इसे ख़रीदा या चुराया नहीं जा सकता, उधार नहीं लिया जा सकता, यह भीख मैं नहीं मिलती क्योंकि इसका तब तक कोई मोल नहीं है जब तक इसे किसी दूसरे को नहीं दिया जाता।

कयोंकि मुस्कराहट की उसी ब्यक्ति को सबसे ज्यादा जरूरत होती है जिसके पास देने के लिए मुस्काने नहीं बची हैं। 


2 comments:

  1. Don't be a cameo in your life and position yourself
    in a place that will lead you achieve your dreams

    If Anyone Wants Financial Freedom In This Life Then Join My Team

    More Information Contact
    Anjana Sds India 09882859436

    ReplyDelete
  2. The Future Belongs To Those Who Believe In The Beauty Of Their DREAMS

    www.teamsdsindia.blogspot.in

    ReplyDelete